Top 10 Psychology facts in hindi about girls | रोचक मनोवैज्ञानिक तथ्य हिंदी ।


Psychology facts in hindi

Top 10 Psychology facts about girls.

 

1) केवल 2% महिलाएं ही खुद को सुंदर बताती हैं।

2)एक औरत को कोई पुरुष ज्यादा Attractive लगने लगता है, अगर उस पुरुष को अन्य स्त्रियाँ भी देख रही होती हैं या देखकर मुस्कुरा रही होती हैं।


3)एक औरत जब अपने प्रिय/प्रेमी से फेस-टू-फेस बात करती है तो उन्हे प्यार आता है या प्यार मिलने की फीलिंग आती है। वहीं पुरुष अपने पार्टनर से ज्यादा ईमोशनल जुड़ाव महसूस करते हैं जब वो साथ-साथ कोई काम करते हैं, कोई खेल खेलते हैं या अगल-बगल बैठ कर बातें करते हैं।

4)जिन महिलाओं के दोस्तों में पुरुषों की संख्या ज्यादा होती है वो ज्यादा cool और अच्छे मूड में रहती हैं।

5)जिन महिलाओं के दोस्तों में पुरुषों की संख्या ज्यादा होती है वो ज्यादा कूल और अच्छे मूड में रहती हैं.

6)पुरुषों की तुलना में महिलाओं के शरीर पर दोगुणा दर्द होता है, लेकिन उनमें दर्द को सहन करने की क्षमता भी अधिक होती है।

7)सुंदर लड़कियों को देखकर डर लगना काफी अजीब है, लेकिन इसे कैलिगनीफोबिया (Caligynephobia) कहते हैं।

8)स्त्री-पुरुष में सच्चा प्यार तो आकर्षण और वासना खत्म होने के बाद ही शुरू होता है। जब तक आप किसी इंसान के हर पहलू को अच्छी तरह जान नहीं लेते, गहरा प्यार नहीं हो सकता।

9)किसी अफेयर या रिश्ते में औरतें हमेशा इस बात की उम्मीद करती हैं कि पुरुष उनसे ‘आई लव यू‘ उनकी तुलना में ज्यादा बार बोलें। पार्टनर्स में एक दूसरे के प्रति सम्मान की भावना होना बहुत जरूरी है ये Love को गहरा बनाता है।

10)शोध में पाया गया है कि कोई महिला किसी बात को औसतन 47 घंटे और 15 मिनट तक ही गुप्त रख सकती है.




Comments

Popular Posts