15+Dosti shayari/Friendship quotes.

Friends are not merly a friend but a whole new world.
So , friendship is needed to get into the new world .
So here are some friendship quotes which you can share with your beloved friend to show your love for him.

Here it starts:
 

              In Hindi Dosti shayari.


•ऐसा नही की आपकी याद आती नही,
ख़ता सिर्फ़ इतनी है के हम बताते नही,
दोस्ती आपकी अनमोल है हमारे लिए,
समझते हो आप, इसीलिए हम जताते नही|

• तुझे देखे बिना तेरी तस्वीर बना सकता हूँ,
तुझसे मिले बिना तेरा हाल बता सकता हूँ,
है मेरी दोस्ती में इतना दम,
तेरी आँख का आँसू आपनी आँख से गिरा सकता हू|

•जब से जाना, तब से जाना,
क्या होता है याराना,
नाज़ुक रिश्ता है इतना जाना,
मुश्किल है इश् रिश्ते को निभाना 

•ये दोस्ती तो सिर्फ़ एक इत्तिफ़ाक़ हे,
पर ये तो दो दिलो की मुलाक़ात हे,
दोस्ती नही देखती के ये दिन हे की रात हे,
इसमे तो सिर्फ़ वफ़ादारी ओर जज़्बात हे. 

• आज का हर एक पल खूबसूरत हे,
मेरे दिल में सिर्फ तुम्हारी सूरत हे,
कुछ भी कहे दुनियावाले कोई गम नहीं हे,
दुनिया से ज्यादा आज तेरी दोस्ती कि ज़रूरत हे. 

•दोस्ती कि वजा नही होती,
दोस्ती कि सज़ा नही होती,
यारी में होती हे इमान्दारी,
यारी में दुनियदारी नही होती,
यार जान से प्यारा होता हे,
यार से जान प्यारी नही होती. - 

•दिल से दिल कभी जुदा नही होते,
यू ही हम किसी पे फिदा नही होते,
मोहब्बत से बढ़कर तो दोस्ती का रिश्ता हे,
क्यू की दोस्त कभी बेवफा नही होते. 

•मुश्किल वक़्त मे जीना नही चाहते,
दूर आपसे होकर अब रहेना नही चाहते,
यू तो दोस्त हज़ारो हे इस दुनिया मे पर,
आप जैसे दोस्त को खोना नही नही चाहते. 

•हमने कभी दोस्ती को जाना ना होता,
अगर हमारी ज़िंदगी मे आपका आना ना होता,
यूही गुज़र देते ज़िंदगी को
अगर आपको अपना प्यारा दोस्त माना ना होता. 

•उलझन अगर है तो हुमसे ना छुपाना.
साथ ना दे ज़ुबान तो आँखो से बताना...!!
हर कदम पर साथ है हम आपके,
दोस्त बनाया है तो हक़ ज़रूर जताना..!! 

•हर आँसू का मतलब गम नही होता,
दूरिया होने से रिश्ता ख़तम नही होता,
हर वक़्त आती हे आपकी क्यू की,
दोस्तो की यादो का कोई मौसम नही होता. 

•दिलों को खरीदने वाले हज़ार मिल जाएँगे,
तुमको दागा देने वाले बार-बार मिल जाएँगे.
मिलेगा ना तुमको हम जैसा कोई,मिलने को तो दोस्त बेशुमार मिल जाएँगे.. 

•बेशक कुछ वक़्त का इंतेज़ार मिला हमको,
पर खुदा से बढ़कर यार मिला हमको,
ना रही तम्माना किसी जन्नत की,
ए दोस्त तेरी दोस्ती से वो प्यार मिला हमको.. 

•वक़्त और खुशी तेरे गुलाम होंगे,
हर पल और पहलू तेरे ही नाम होंगे,
ज़रा मूड कर देखना मेरे दोस्त,
तेरे हर कदम के नीचे मेरे हाथो के निशान होंगे….

•दोस्तों की महफ़िल सजे ज़माना हो गया,
लगता है जैसे खुल के जिए ज़माना हो गया,
काश कहीं मिल जाए वो काफिला दोस्तों का,
वो लम्हें बिताए ज़माना हो गया.........!!! 

Comments

Popular Posts